Samsang Galazy A05
सैमसंग ने आज भारत में मिड रेंज सेगमेंट में सस्ता 4G स्मार्टफोन गैलेक्सी A05 लॉन्च कर किया है। कंपनी ने इसे हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। अब भारत मे लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A05 को दो मॉडल में पेश किया है।
यह भी पढ़े : Maruti Suzuki ने दिया झटका! इस दिन से महंगी हो सकती है कंपनी की सभी कारे, जल्दी ही खरीद लो वरना बाद मे पछताना पड़ेगा।
इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है। फोन लाइट ग्रीन, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में ऑफिशियल और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए अवेलेबल है।
Samsang गैलेक्सी A05 के फीसर
डिस्प्ले : Samsang गैलेक्सी A05 स्मार्टफोन में 720 x 1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है।
मैमोरी : इसमे फोन की फिजिकल रैम में 6GB रैम एक्स्ट्रा एड की जा सकती है जो इसे 12GB रैम की ताकत प्रदान करती है।
परफॉर्मेंस : परफॉर्मेंस के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज
कैमरा : इसमे बैक पैनल पर 50MP वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी A05 में 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अन्य फीचर्स : Samsang गैलेक्सी A05 चार साल की सिक्योरिटी भी देता हैं।
Leave a Reply