Gold Price in Today

Gold Price in Today सोने के भाव ने तोडा रिकॉर्ड, देखिये 10gm सोने की कीमत।

Gold Price in Today

Gold Price in Today : आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। 10 ग्राम सोना 476 रुपए महंगा होकर 61,913 रुपए बिका। इससे पहले इसी साल 4 मई को सोना ऑल टाइम हाई पर था। तब इसकी कीमत 61,646 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।

HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता ने कहा कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इसके चलते अगले एक साल में ये सोना 67 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुसने का अनुमान है।

Gold Price in Today

Gold Price in Today में तेजी के कारण

  • बढ़ती महंगाई से सोने को सर्पोट
  • डॉलर इंडेक्स में कमजोरी
  • 2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका
  • दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे
  • ग्लोबल मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव

यह भी पढ़े – Simple Dot One e-Scooter कंपनी 15 दिसंम्बर को लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी देखिये उसके फ़िसर

चांदी भी 75 हजार पर पहुँचा

चांदी में भी आज तेजी देखने को मिली है। ये 1,843 रुपए महंगी होकर 74,889 रुपए प्रति किलो ग्राम तक पहुंच गई है। इस महीने अब तक चांदी 4 हजार से ज्यादा महंगी हुई है। इससे पहले ये 73,046 रुपए पर थी।

नवंबर में सोने-चांदी में देखनेको मिली बढ़त

इस महीने मे सोने-चांदी के दाम में बढ़त देखने को ज्यादा मिली है। 1 नवंबर को सोने के दाम 60,896 रुपए थे, जो अब 61,895 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। और अगले दिनों मे भी भाव बठते देखने को मिल सकते है। वहीं चांदी की कीमत अब तक इस महीने 4,168 रुपए बढ़ी है। यह नवंबर के पहले दिन 70,825 रुपए पर थी, जो अब 74,993 रुपए प्रति किलोग्राम है। इस साल के एंड मे सोना और चांदी दोनो मे किमते बढ़ सकती है।

Gold Price in Today

यह भी पढ़े – Maruti Suzuki ने दिया झटका! इस दिन से महंगी हो सकती है कंपनी की सभी कारे, जल्दी ही खरीद लो वरना बाद मे पछताना पड़ेगा।

Gold Price in Today

1. कीमत क्रॉस चैक करें

Gold Price in Today : सोने का सही वजन और खरीदते वक्त उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है। और उसकी कीमत बदल ती रहती हैं।

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन वो ज्वेलरी बनाने मे काम नही आता, क्योंकि वो बेहद मुलायम है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट या इससे कम कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है।

2. सर्टिफाइड गोल्ड खरीदें

हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैं3 . रीसेलिंग पॉलिसी जान लेंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है।

3 . रीसेलिंग पॉलिसी जान लें

कई लोग सोने को निवेश की तरह देखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आपको सोने की रीसेल वैल्यू के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही संबंधित ज्वेलर की बायबैक पॉलिसी पर भी स्टोर कर्मचारियों से बातचीत कर लें। और सोने की पति जानकारी ले लीजिये।

4.कैश पेमेंट न करें,

सोना खरीदते वक्त कैश पेमेंट की जगह UPI और डिजिटल बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना अच्छा है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *