redmi 13c

Redmi 13c स्मार्टफोन 6 दिसंबर को लॉन्च होगा : देखिये पूरी डिटेल।

Redmi 13c एक्सपेक्टेड प्राइस ₹9,090

कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी । भारत में इसकी कीमत ₹9,090 के आसपास हो सकती है।Redm13C स्मार्टफोन भारत के बाहर ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो गया है।

चाइनीज कंपनी शाओमी भारत में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi 13C, 6 दिसंबर को लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा दिया है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है,

Redmi 13c

यह भी पढ़े : Simple Dot One e-Scooter कंपनी 15 दिसंम्बर को लॉन्च करने जा रही है सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जल्दी देखिये उसके फ़िसर

इसलिए इसकी सारी डिटेल कंपनी की वेबसाइट पर पहले से ही अवेलेबल है। हालांकि भारत में यह स्मार्टफोन उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च होगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है।

रेडमी 13C डिटेल

कैमरा: रियर यानी बैक पैनल पर 50MP+2MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है।

डिस्प्लेः रेडमी 13c मे 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया है।

प्रोसेसरः Redmi 13c में मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर दिया है, जो MIUI 14 बेस्ड एंड्रॉयड 13 पर वर्क करेगा।

स्टोरेजः Redmi 13c मे 3 स्टोरेज वैरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में लॉन्च होगा।

बैटरी और चार्जिंगः रेडमी के इस फोन में 18W PD चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है।

डायमेंशनः डायमेंशन मे यह फोन की थिकनेस 8.09mm, विड्थ 78mm और लेंथ 168mm है। फोन का वेट 192 ग्राम है।

यह भी पढ़े : Samsang का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी A05 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹9999 रुपए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *