चाइनीज टेक कंपनी आईक्यू 12 दिसंबर को भारत में ‘आईक्यू 12’ 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। आईक्यू के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP + 50MP + 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट में इसकी जानकारी दी है।
आईक्यू 12 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन• डिस्प्ले : कंपनी आईक्यू 12 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली होगी और उसमें 1260×2800 पिक्सल का रेजोल्युशन मिलेगा !
IQOO 5G Smartphone Details.
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 120W कीफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन मेंवॉटर ड्रॉप डिजाइन के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो आईक्यू 12 5Gमें WI-FI 7,
GPS, IR ब्लास्टर, डुअल स्टीरियो स्पीकर्सऔर चार्जिंग के लिए USB टाइप-C मिल सकता है।
आईक्यू 125G : डिजाइन
स्मार्टफोन के रियर पैनल में BMW एम मोटरस्पोर्ट का लोगोऔर ट्राइकलर स्ट्राइप्स दी गई है। फोन कीथिकनेस 8.1mmऔर वेट 199 ग्राम है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैक कलर के साथआने वाले आईक्यू 12 स्मार्टफोन में ग्लास बैक पैनल मिलेगा।
आईक्यू 12 5G : एक्सपेक्टेड प्राइसमीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी आईक्यू 12 5G स्मार्टफोनको 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 256GBस्टोरेज के साथ दो वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इसकीशुरुआती कीमत 45,000 रुपए हो सकती है।
Leave a Reply