Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती आज, जानते हैं उनकी कुछ शिक्षाओं के बारे में…

Guru Nanak Jayanti 2023 : सिख धर्म मे गुरु नानक जयंती का महत्व बहुत है. हर साल कर्तिक मास की पूर्णिमा के तिथि के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाती हैं. नानक साहेब का जन्म 15 अप्रेल 1469 पंजाब के गाव तलवंडी मे हुआ था. गुरु नानक साहेब ने लोगो कई सारी शिक्षाये दी थी. और वह सही मार्ग पर सल ने का राह दिखाती है.

गुरु नानक की शिक्षाएं :आज के समय मे थी गुरु नानक साहेब की शिक्षाये लोगो के लिए प्रेरणा देती है. सिख धर्म के लोगो गुरु नानक जयंती को एक उत्सव के तोर पर मनाते है.

1. परम पिता परमेस्वर एक ही है.

2. एक ईश्वर की साधना मे मन लगाते रहो.

3. दुनिया के हर जीव और प्राणि मे ईश्वर मौजूद है.

4. ईश्वर की भक्ति मे लिन रहने वाले लोगो को किसीका डर नही सताता.

5. ईमानदारी और खुदकी मेहनत से अपना पेट भरना चाहिए.

6. बुरा कार्य करना न सोचें और किसीको न सताये.

7. हमेशा खुश रहना चाहिये.

8. मेहनत और ईमानदारी के पैसों से जरूरत मंद लोगो की सहायता करे.

9. सभी लोगो को समान नजरिये से देखें। स्त्री और पुरुष एक समान है.

10. भोजन अपने शरीर को जीवित रखने के लिये आवस्यक है। परंतु लोभ लालस के लिए संग्रह करना बुरी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *